Meesho Se Paise Kaise Kamaye:- नमस्कार दोस्तों आपका हमारे इस आर्टिकल Meesho Se Paise Kaise Kamaye में हार्दिक स्वागत है. आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में पैसे कैसे कमाए के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे, जैसे कि आप भली-भांति जानते हैं कि आज के समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे ऑनलाइन एप मौजूद है. जिसका इस्तेमाल कर लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं, इसी से ही संबंधित आज हम आपको सोशल मीडिया का ही एक प्लेटफार्म meesho app एप के बारे में जानकारी देंगे कि कैसे लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर आसानी से घर बैठे अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं.
Meesho ऐप की शुरुआत आज से लगभग 7- 8 साल पहले हुई थी लेकिन, आज के समय में इस पर 25 मिलियन से भी ज्यादा यूजर जुड़े हुए हैं और मिलियन में ही लोग इस एप्स से जुड़कर पैसे कमा रहे हैं मीशो एप Amazon और Flipkart की तरह ही ऑनलाइन शॉपिंग प्रोडक्ट स्टोर है जिस पर अच्छे प्रोडक्ट मौजूद है.
ये भी पढ़े –
- Paise Kaise Kamaye- Ghar Baithe Online पैसे कैसे कमाए (2022) ?
2023 में Instagram Se Paise Kaise Kamaye (₹ 35,000/- महीना कमाए)
पैसा कमाना आज हर किसी की जरूरत है हर कोई इंसान पैसा कमाना चाहता है, जिसके लिए वह कोई ना कोई काम जरूर ढूंढता है लेकिन यदि हम यही काम अच्छे ढंग से करें तो हम आसानी से पैसे कमा सकते हैं .
आज हम आपको पूरन तौर पर बताएंगे कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत सारे ऐप मौजूद है जिनका इस्तेमाल कर पैसे कमा सकते हैं लेकिन हम आपको मीशो एप के बारे में पूर्ण तौर पर बताएंगे कि, यह कैसे काम करता है, इसका Use कर कैसे हम पैसे कमा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि Meesho App क्या हैं?
Table Of Content # Meesho App क्या हैं? (Meesho App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi) # Kya Meesho App Safe Hai ? Meesho Overview Details # मीशो कैसे काम करता है? # Meesho App को Download कैसे करें ? (Meesho App Use Kaise Kare ? # Meesho App Se Paise Kaise Kamaye #1. Meesho पर Product बेचकर पैसे कमाए #2. Meesho Products को Resell करके पैसे कमाए ? (Meesho Se Reselling Kaise Kare) #3. Meesho Delivery Boy बनकर पैसे कमाए #4. Meesho में अन्य social प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट को शेयर कर पैसे कमाए #Meesho Se Business Kaise Kare # Meesho App के फायदे # Conclusion लोगों ने जे वि पूछा:- (FAQ) #1. Meesho App की शुरुवात कब हुई थी? #2. Meesho App से कितने पैसे कमा सकते हैं? #3. Meesho App में प्रोडक्ट की Quality कैसी होती है? #4. Meesho App के प्रोडक्ट को कहां बेचें? |
# Meesho App क्या हैं? (Meesho App Se Paise Kaise Kamaye In Hindi)
मीशो एप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट की तरह ही E-Commerce साइट है जिस पर Products सेल किए जाते हैं। दरअसल Messho को Reselling App कहा जाता है क्यों जो इस साइट पर बहुत सारी छोटी और बड़े ब्रांड कि कंपनी अपने प्रोडक्ट को सेल करती हैं। इसी वजह से मीशो एप इतना फेमस है इस एप की Popularity इस वजह से भी ज्यादा है कि इस पर होल सेल से भी कम दाम में प्रोडक्ट Purchase किए जाते हैं।
जैसे-जैसे मीशो एप ग्रो होने लगा वैसे ही इस पर बिजनेस करने के Chances भी ज्यादा बढ़ने लगे इसीलिए जह आज केबल प्रोडक्ट सेल करने का ऐप ही नहीं रहा बल्कि इसको लोग बिजनेस के तौर पर भी यूज़ करते हैं।
इसकी वजह यह है कि इस पर वह प्रोडक्ट ही सेल किए जाते हैं जो कि ऑनलाइन लिस्टेड हो और इन प्रोडक्ट को जो लोग विकवाते है तो Messho उन लोगों को अलग से कमीशन के रूप में पैसे देते हैं। इसी वजह से इस पर बिजनेस करने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ने लगी और इसकी खासियत यह है कि इस पर किसी प्रकार का बिजनेस शुरू करने के लिए पैसों की जरूरत नहीं पढ़ती।
# Kya Meesho App Safe Hai ?
क्या मिशु एप्स Safe है ? इस सवाल का जवाब देने से पहले हमें यह जान लेना बहुत जरूरी होता है कि आज के समय में गूगल इतना स्मार्ट है कि यदि उसको लगता है कि कोई ऐप फ्रॉड है तो वह उस ऐप को अपने प्ले स्टोर की लिस्ट से हटा देता है।
लेकिन अब बात मिशु एप्स हो रही है तो आपको जय बता देना बहुत जरूरी है कि गूगल एप प्ले स्टोर में मीशो एप लिस्टड है और इस ऐप को मिलियन मैं लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है.
इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि जय ऐप इंडिया का Reselling App है जिस Head Office बैंगलोर में स्थित है इस लिए यह कहना उचित होगा के Meesho App बिल्कुल Safe App है।
Meesho Overview Details
Main Point | Details |
App का नाम | Meesho |
Category | Reselling App |
एक महीने में कितना कमा सकते हैं, | 2000 से 3500 रूपए |
App Rating | 4.3 |
पैसे किस तरह से मिलेंगे | बैंक अकाउंट में |
Messho App किस देश का है | इंडिया |
# मीशो कैसे काम करता है?
जैसे कि हमने आपको पहले ही बताया है कि मीशो एप एक ऑनलाइन E-Commerce वेबसाइट है जिस पर लोग ज्यादातर होलसेल के जा कम दाम में Products Purchase करते हैं और दूसरा यह है कि इसको लोग ऐसे बिजनेस के तोर पर भी यूज करते हैं तो इसी वजह से यह ऐप दो तरीकों से काम करता है.
# Meesho App को Download कैसे करें ? (Meesho App Use Kaise Kare ?
इस ऐप को यूज करने जा डाउनलोड करने के लिए पहले आपको गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा और Search Bar में मीशो एप लिखें और पहले ही स्थान पर messho एप दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर आप इसे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं जैसे के :-
- मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करें
- इस ऐप को ओपन करें
- ओपन करने के बाद Continue पर क्लिक करें
- फिर अपने मोबाइल नंबर डालें जिस पर एक OTP आएगा
- OTP फिल करने के बाद वेरीफाइड करने की ऑप्शन होगी और Verified करे
- Verified करने के बाद कंटिन्यूज पर क्लिक करें फिर Allow करें
- फिर इसके बाद यह आपका Gender को पूछेगा यह ऑप्शन फील करने के बाद मीशो एप काम करने के लिए रेडी हो जाएगा.
# Meesho App Se Paise Kaise Kamaye
Meesho Se Paise Kaise Kamaye
#1. Meesho पर Product बेचकर पैसे कमाए
इस एप्स से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आप सबसे पहले एक प्रोडक्ट को सेलेक्ट करें। प्रोडक्ट को सिलेक्ट करने के बाद उसकी डिटेल चेक करें के जय प्रोडक्ट आज के समय में कितना Percent (परसेंट) Buy किया जा रहा है तो ऐसे अच्छे से प्रोडक्ट को सेलेक्ट कर उसकी बिक्री और लोकप्रिय के बारे में जानकारी खट्टी कर उस प्रोडक्ट को सेल करने के लिए अपनी फाइनल List में उसे Add करें.
#2. Meesho Products को Resell करके पैसे कमाए ? (Meesho Se Reselling Kaise Kare)
मिशु ऐप के बहुत सारे प्रोडक्ट में से एक अच्छा प्रोडक्ट सेलेक्ट कर आप उसको रीसेल कर पैसे कमा सकते हैं . रिसल करने के लिए जरूरी होता है कि आप उस सिलेक्ट किए गए प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म केअदर ऐप का यूज कर उसको सेल करें.
जैसे के सेल करने के लिए Facebook, Instagram, आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिन की मदद से आप मीशो एप के प्रोडक्ट को रीसेल कर सकते हैं, इसके लिए जरूरी होता है कि आपकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑडियंस की संख्या काफी ज्यादा हो जिसकी सहायता से आप प्रोडक्ट को रीसेल कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
#3. Meesho Delivery Boy बनकर पैसे कमाए
लगभग सभी ऑनलाइन ई-कमर्स साइट्स के लिए प्रोडक्ट को बेचने के लिए अलग-अलग तरह के डिलीवरी ब्वॉय की जरूरत पड़ती है। मीशो एप में भी डिलीवरी ब्वॉय की रिक्वायरमेंट काफी ज्यादा रहती है, क्योंकि इतनी सारी कंपनी इस ऐप पर लिस्टेड है जो कि अपने प्रोडक्ट को बेचना चाहती हैं।
इसके लिए डिलीवरी ब्वॉय का होना बहुत जरूरी होता है जो कि कस्टमर को उन प्रोडक्ट को उनके घर पर पहुंच आते हैं। इसीलिए लोग मीशो एप पर डिलीवरी बॉय बनकर पैसे कमा सकते हैं। मीशो ऐप में डिलीवरी ब्वॉय बनने के लिए जरूरी होता है कि आप वेबसाइट पर जाकर लॉगइन कर अपने डाटा Fill कर सकते हैं और इसके अलावा आप जो लोकल एरिया में Messho ऐप ऑफिस उपलब्ध है वहां पर जाकर Direct Delivery Boy की जॉब कर सकते हैं.
#4. Meesho में अन्य social प्लेटफॉर्म पर प्रोडक्ट को शेयर कर पैसे कमाए
मीशो एप से पैसे कमाने के लिए जरूरी है कि आप ई-कॉमर्स साइट पर मौजूद प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग ऐप की मदद से सेल कर सकते हैं। जैसे कि Facebook पर प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको काफी सारे facebook की तरफ से साधन मिल जाते हैं जैसे के facebook group, facebook paige, facebook ID इस प्रकार आप फेसबुक के अन्य साधना से ही प्रोडक्ट को बेचकर पैसे कमा सकते हैं .
इसके अलावा आप जैसे के Instagram, Telegram, Whatsapp आदि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के ऐप को यूज कर मीशो एप से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं.
Meesho Se Paise Kaise Kamaye
#Meesho Se Business Kaise Kare
मीशो एप से बिजनेस करने के लिए जरूरी है कि पहले आप इस ऐप पर अपना एक अकाउंट बनाएं और इसको फिर बिजनेस अकाउंट में कन्वर्ट करें. इसके अलावा आप मीशो एप वेबसाइट में एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करें जिसकी सहायता से आप इस एप के प्रोडक्ट को सेल कर मीशो एप से उस प्रोडक्ट का कमीशन प्राप्त कर सकते हैं.
मीशो एप से बिजनेस करने के 2 तरीके हैं एक तो है मीशो एप से एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन कर और दूसरा है इस पर अपने खुद के प्रोडक्ट को सेल कर बिजनेस करना.
जैसे कि आपका कोई पर्सनल प्रोडक्ट है जा आपको कोई उद्योग है जिसका प्रोडक्ट आफ मीशो एप की मदद से लोगों को दे सकते हैं तो ऐसे आप मीशो एप से बिजनेस कर पैसे कमा सकते हैं. इसको मीशो एप बिजनेस अकैडमी भी कहा जाता है.
# Meesho App के फायदे
- मीशो में लगभग सभी Product होल सेल रेट में मिल जाता है.
- Cash on Delivery की सुविधा मीशो में मिलती है.
- Zero Investment से बिज़नस शुरू कर सकते हैं.
- मीशो अप्प में डिस्काउंट First Order में मिलता हैं.
- इसके दोनों संस्थापक फ़ोर्ब्स के Top 30 लिस्ट में आते हैं, अतः कोई फ्रोड नहीं है.
- Weekly Target पूरा करें और ज्यादा पैसा कमायें.
- इसमें खुद के प्रोडक्ट लिस्ट कर के अपना Business बढ़ा सकते हैं.
- इसमें Products की Quality भी अच्छी रहती है.
- मीशो में किसी भी फोटो से सर्च कर वैसा प्रोडक्ट खोज सकते हैं.
- Challenges और Lottery Spin से भी पैसे कमा सकते हैं.
- Business Logo की मदद से अपना Brand बना सकते हैं.
- Free Return Policy से प्रोडक्ट पसंद न आने पर बिना पैसा दिए वापस कर सकते हैं.
# Conclusion
हमने अपने इस आर्टिकल में Messho App Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूर्ण जानकारी प्रधान करने की कोशिश की है उम्मीद है कि आपको हमारा जे आर्टिकल अच्छा लगा होगा, कमेंट कर जरूर बताना और हम पैसों से रिलेटेड बहुत सारे आर्टिकल हमारी इस वेबसाइट में लिख चुके हैं .
आप इन आर्टिकल को अच्छी तरह से पढ़े और अपने जीवन में पैसा कमाने के सुपने को साकार करें. अंत में यही बताना चाहते हैं कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के बहुत सारे ऐप Internet पर मौजूद हैं जिनको Use कर आप पैसे कमा सकते हैं लेकिन इनके लिए आपको मेहनत जरूर करनी पड़ेगी हम अपने इस वेबसाइट में आसान से आसान तरीके बताते हैं जिनको पढ़कर आप अपनी लाइफ में अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं .
धन्यवाद
लोगों ने जे वि पूछा:- (FAQ)
#1. Meesho App की शुरुवात कब हुई थी?
2015 में Meesho App की शुरुवात हुई थी।
#2. Meesho App से कितने पैसे कमा सकते हैं?
Meesho App से 20 से 35 हजार रूपये कमा सकते हैं।
#3. Meesho App में प्रोडक्ट की Quality कैसी होती है?
Product Quality में Meesho App बहुत अच्छी होती है।
#4. Meesho App के प्रोडक्ट को कहां बेचें?
इन प्रोडक्ट को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बेच सकते है।
Online जियादा Paise कमाने के बारे में जे वी पड़े:-
- Paise Kaise Kamaye- Ghar Baithe Online पैसे कैसे कमाए (2022) ?
2023 में Instagram Se Paise Kaise Kamaye (₹ 35,000/- महीना कमाए)
- Income Guru App Se Paise Kaise Kamaye (Full जानकारी)
Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye ( Full जानकारी )