Amazon Se Paise Kaise Kamaye -पूरी जानकारी

नमस्कार दोस्तों आज के इस Modern समय में लगभग हर कोई इन्सान ऑनलाइन शॉपिंग करने में Interest रखता है। दुनिया में बहुत सारी ऑनलाइन साइट्स हैं जो ऑनलाइन शॉपिंग करवाने में मदद करती हैं. पर इन सब में से Amazon सबसे ज्यादा लोकप्रिय Online Shoping की Site है जिससे लगभग हर रोज लाखों-करोड़ों प्रोडक्ट को लोग Purchase करते हैं। पर क्या आपको पता है क्या अमेजॉन साइट से लोग कैसे लाखों रुपए कमा कमा रहे हैं ?हम आपको इस आर्टिकल में Amazon Se Paise Kaise Kamaye के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देंगे जिनको पढ़कर आप भी घर बैठे Online Amazon से पैसे कमा सकते हैं।

amazon se paise kaise kamaye पूरी जानकारी

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

Table Of Content

# Amazon क्या है ? Amazon Par Kam Kaise Kare ?

# Amazon से Paise कमाने के लिए किन साधनों की जरूरत पड़ती है.

1. Smartphone

2. Internet

3. Social Media

# Amazon से Paise कैसे कमाए In Hindi ?

1. Amazon seller Bankar paise kamaye

2. Amazon Affiliate se paise kaise kamaye

3. Amazon Kindly की सहायता से पैसे कमाए

4. Amazon Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

5. Amazon Delivery Boy की स्टडी

6. Delivery boy Joining

7. Delivery boy Income

8. Job कर के पैसे कमाए

9. Amazon Mechanical Truck

10. Amazon Influencers से पैसे कमाए

# Conclusion

# लोगों ने जे वि पूछा:- (FAQ)

1. अमेजॉन 1 दिन में कितना कमाते हैं?

2. अमेजॉन में कितनी सैलरी है?

3. अमेज़न से सबसे ज्यादा कौन सा देश खरीदता है?

4. अमेज़न पर कितने खरीदार हैं?

# Amazon क्या है ? Amazon Par Kam Kaise Kare ?

अमेजॉन ऐप एक कंपनी है जोकि अमेरिका मैं मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में स्टार्ट हुई थी. लेकिन आज के समय में यह एक बहुत ही विशाल अंतर्राष्ट्रीय Search साइट बन चुकी है. जिस पर किसी भी प्रकार की कोई वी प्रोडक्ट जैसे के Books, Toys, Clothes, बच्चों का सामान आदि बहुत सारे Compines के इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट और बहुत सारे अन्य प्रकार के समान बेचने वाली एक साइट है जो कि पूरे वर्ल्ड में सबसे ज्यादा फेमस है. जिस से आप घर बैठे ऑनलाइन प्रोडक्ट देख सकते हैं और उनको Buy कर सकते हैं

ये भी पढ़े –

# Amazon से Paise कमाने के लिए किन साधनों की जरूरत पड़ती है.

1. Smartphone

Amazon साइट का इस्तेमाल करने के लिए यह बहुत जरूरी होता है के आपके पास एक अच्छा स्मार्टफोन हो वैसे तो साइट चलाने के लिए और भी इलेक्ट्रॉनिक साधनों की जरूरत पड़ती है लेकिन इनमें से सबसे बेस्ट स्मार्टफोन का होना बहुत जरूरी है

क्योंकि स्मार्टफोन के जरिए हम आसानी से अमेज़न साइड को Use कर सकते हैं इस पर प्रोडक्ट Products Reviews कर सकते हैं उनकी डिटेल Fill कर सकते हैं और यदि आप अमेज़न डिलीवरी बॉय हो तो भी आपके पास एक स्मार्टफोन होना बहुत अनिवार्य है इसीलिए जरूरी है कि आपके पास एक अच्छा सा स्मार्टफोन हो जिसकी वजह से आप Amazon से पैसे आसानी से कमा सकते हैं

2. Internet

अमेजॉन साइट को चलाने के लिए इंटरनेट का होना बहुत जरूरी है बिना इंटरनेट के Online की कोई भी साइट को use नहीं कर सकते इसीलिए यह जरूरी होता है कि आपके पास स्मार्टफोन के साथ-साथ एक अच्छे इंटरनेट की सुविधा हो

3. Social Media

अमेजॉन साइट से पैसे कमाने के लिए जय भी बहुत जरूरी होता है कि आपको सोशल मीडिया की अच्छी खासी जानकारी हो क्योंकि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसकी मदद से आप अच्छी खासी Odiance Generate करके Amazon Affiliate Link को Use करके पैसे कमा सकते हैं

# Amazon से Paise कैसे कमाए In Hindi ?

Amazon app ऑनलाइन साइट है जिस पर हम ज्यादातर सामान खरीदते हैं पर अमेज़न साइट की मदद से हम ऑनलाइन घर पर बैठकर भी ₹100000 महीना कमा सकते हैं अमेजॉन से पैसे कमाने के लिए मेहनत जरूर लगती है पर हम आपको इस आर्टिकल में कुछ आसान तरीके बताएंगे जिनकी वजह से आप भी घर पर बैठकर ऐमेज़ॉन से अच्छी खासी पैसे कमा सकते हैं कर सकते हैं जैसे के:-

1. Amazon seller Bankar paise kamaye

अमेजॉन साइट से पैसे कमाने के लिए जे बी जरूरी है कि कि आप अमेजन के साथ as a Seller के तौर पर जुड़े जैसे के मानलीजिए आप की कोई इंडस्ट्री है जा आपका किसी भी प्रकार का कोई कारोबार है आप चाहते हैं कि आप उस कारोबार में ज्यादा पैसे कमाए तो इसके लिए आपके पास ग्राहकों की संख्या ज्यादा नहीं है तो आप अपने Customer बढ़ाने के लिए Amazon Seller Bankar ज्यादा पैसे कमा सकते हैं.

जैसे के आप अपने उस कारोबार से Related किसी भी Products को अमेज़न की मदद से ऑनलाइन Sell कर सकते हो जिसे अमेजॉन सेलर कहा जाता है.

पर इसके लिए जरूरी है कि आपको पहले अमेजॉन सेलर की साइट पर जाकर इसको Join करना होगा जो कि बिल्कुल फ्री होता है अमेजॉन सेलर ज्वाइन करने के लिए आपके पास आधार कार्ड पैन कार्ड जीएसटी नंबर आदि होना जरूरी है

2. Amazon Affiliate se paise kaise kamaye

ऑनलाइन की फीलड में पैसे कमाने के लिए जे जानना जरुई है के Amazon Se Affiliate Marketing Kaise Kare. दुनिया में ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी Affiliate Marketing है ऑनलाइन कि जो भी वेबसाइट हैं उनसे पैसा कमाने का आसान तरीका एफिलिएट मार्केटिंग ही होता है इसीलिए दोस्तों आपको एफिलिएट मार्केटिंग के बारे में जानना बहुत जरूरी है क्योंकि इसकी मदद से आप लाखों करोड़ों रुपए कमा सकते हैं

amazon se paise kaise kamaye पूरी जानकारी

Amazon Se Paise Kaise Kamaye

अमेजॉन साइट में अपने प्रोडक्ट सेल करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग की सुविधा दी हुई है आप अमेज़न की साइट पर जाकर फ्री में एफिलिएट मार्केटिंग का लिंक ले सकते हो.

इसके लिए जरूरी होता है कि पहले आप अमेजन का Affiliate Group Join करें जो कि बिल्कुल फ्री होता है इसके बाद आप अमेज़न की साइड से आप अपने एफिलिएट लिंक को कॉपी कर उस प्रोडक्ट को सेल करके पैसे कमा सकते हैं

एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए यह बहुत जरूरी होता है कि आपके पास एक वेबसाइट जा सोशल मीडिया पर आपकी ऑडियंस की संख्या ज्यादा होनी चाहिए यदि आपके पास इन दोनों चीजों में निपुणता है तो आप आसानी से अमेज़न के किसी प्रोडक्ट को सेल कर एफिलिएट मार्केटिंग से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

इसके लिए जय जरूरी होता है कि आप पहले अमेजॉन साइट पर जाकर अमेजॉन का अपीलेट ग्रुप ज्वाइन करें जो कि बिल्कुल फ्री होता है फिर आप अपने एफिलिएट लिंक की मदद से यदि किसी प्रोडक्ट को Sell कर सकते हो तो आप उन प्रोडक्ट पर 10 से 20 परसेंट का मार्जन पा सकते हो.

3. Amazon Kindly की सहायता से पैसे कमाए

अमेजॉन साइट की जे लोकप्रिय है कि इसकी मर्दों से आप ऐमेज़ॉन कैंडल के जरिए इनकम कर सकते हो Amazon Kindly का मतलब होता है कि यदि आपके पास किसी प्रकार की Books जा नोटिस को छपवाने में पैसों की दिक्कत है तो आप अमेज़न साइट्स पर जाकर एमजन कैंडल मैं अपने बुक्स जा अपने नोट्स को पब्लिश करो आसानी से इसे बेच सकते हैं

इसका आसान शब्दों में जवाब यह है कि अमेजॉन कैंडल पर सामान की बिक्री होती है इसकी सहायता से आप अपने मोबाइल या अपने लैपटॉप में अपनी बुक्स को टाइप कर PDF के रूप में बुक्स को तैयार कर सकते हैं इसका फायदा यह होता है कि यदि कोई आप की बुक्स को पढ़ना चाहेगा तो वह उस किताब को अपने मोबाइल से किसी लैपटॉप में डाउनलोड करने से पहले जो भी आपने उस Book का मूल्य रखा होगा उसकी सीधी अमाउंट आपके खाते में आ जाएगी तो इससे आप आसानी से बुक्स को पब्लिश कर और बेच कर पैसे कमा सकते हैं

4. Amazon Delivery Boy बनकर पैसे कमाए

ECommerce की सभी ऑनलाइन साइट्स को चलने के लिए delivery boy की जॉब का होना बहुत जरूरी होता है क्योंकि डिलीवरी बॉय की मदद से ही एकमात्र साइट्स अपना ऑनलाइन प्रोडक्ट्स को बेच सकते हैं इसीलिए यह बहुत जरूरी होता है कि अमेजॉन के हर लोकल एरिया में लोकल डिलीवरी ब्वॉय हो।

5. Amazon Delivery Boy की स्टडी

यदि आप अमेजॉन से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप अमेजॉन के डिलीवरी ब्वॉय से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए जय जरूरी होता है कि कोई भी व्यक्ति जो डिलीवरी ब्वॉय का काम करना चाहता है वह कम से कम टेंथ क्लास पास जरूर हो

6. Delivery boy Joining

डिलीवरी बॉय की जोइनिंग के लिए आप अमेज़न के ऑफिस में जा कर बात कर सकते हैं जा फिर आप अमेज़न की साइट पर जाकर आपना रिजर्वेशन फॉर्म भर सकते हैं

7. Delivery boy Income

अमेजॉन Package Deliver का 10 से ₹15 चार्जेस देता है और इसके अलावा डिलीवरी ब्वॉय की मंथली सैलरी 10 से 12000 महीना होती है इसका सीधे आसान बातों में जवाब दे तो एक डिलीवरी बॉय दिन में जो प्रोडक्ट पैकेज को डिलीवर करता है तो वह आसानी से 1000 से ₹15 एक दिन का कमा सकता है और उसकी सैलरी जो Monthly होती है वह अलग से होती है तो ऐसे डिलीवरी ब्वॉय बनकर अमेजॉन से पैसे कमा सकते हैं

8. Job कर के पैसे कमाए

Amazon website एक बहुत विशाल website है जिस पर काम करने वाले workers की वी कॉफी require रहती है Amazon मैं Office ki जॉब कर सकते हैं पर इसके लिए जय बहुत जरूरी होता है कि आप एमेजन के सभी प्रकार के एग्जाम और इंटरव्यू आदि को पूरन तौर पर पास करें इसके बाद आप ऐमेज़ॉन के ऑफिस में जॉब कर सकते हैं

हालांकि अमेजॉन में जॉब प्राप्त करना काफी मुश्किल होता है लेकिन कुछ ऐसे तरीके भी हैं जिन की वजह से आप घर पर बैठकर भी अमेज़न के साथ जॉब कर सकते हैं जैसे के Amazon Customer Care बनकर लोगों को ग्राहकों को अमेज़न प्रोडक्ट से आने वाली दिक्तें के बारे में salution देकर कस्टमर केयर की जॉब कर सकते हैं

amazon se paise kaise kamaye पूरी जानकारी

9. Amazon Mechanical Truck

Amazon ne ek Amazon mechanical truck की सुविधा भी दी हुई है जिसकी सहायता से आप ऐमेज़ॉन egents रिलेटेड छोटे छोटे काम कर जा यह कह लो कि छोटे-छोटे टास्को कंप्लीट करने होंगे जैसे कि ऑनलाइन सर्वे करना किसी भी प्रकार को बिल को निकालना कस्टमर के सवालों को का जवाब देना यदि आपके पास लोगों से बातचीत करने की Ability है तो आप अमेज़न के मैकेनिकल ट्रक को ज्वाइन कर पैसे कमा सकते हैं

10. Amazon Influencers से पैसे कमाए

Amazon Influencers की मदद से आप अपने प्रोडक्ट को आसानी से बेच सकते हैं जैसे कि मान लीजिए आपके पास कोई आपका वेबसाइट या कोई ब्लॉग है तो आप आसानी से लोगों को इनफ्लुएंस कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं

जय एक एफिलिएट मार्केटिंग की तरह ही होता है जैसे कि आपके पास आपने सोशल मीडिया या Blog जा अपने किसी वेबसाइट पर आपके पास ज्यादा ट्रैफिक है तो आप अमेज़न का एक लिंक लगाकर उस वेबसाइट पर सोशल मीडिया की मदद से उस प्रोडक्ट को बेच सकते हैं ऐसा करने से आपको अमेजॉन से अच्छा खासा कमीशन मिलता है जिसको Amazon Influencers कहते हैं

# Conclusion

आज हम ने अपने इस आर्टिकल Amazon Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी दी है. यह आर्टिकल अप्पको कैसा लगा Comment में जरूर बताए. हमे उम्मीद है की आपको हमारी यह लेख जरुर पसंद आई होगी. धन्यवाद

# लोगों ने जे वि पूछा:- (FAQ)

1. अमेजॉन 1 दिन में कितना कमाते हैं?

अमेज़न की एक दिन की कमाई लगभग 340 करोड़ है.

2. अमेजॉन में कितनी सैलरी है?

अमेजॉन में जॉब करने वाले एक डिलीवरी ब्वॉयज को 12 से 15 हजार रुपए फिक्स्ड सैलरी देता है. इसके इलावा एक प्रोडक्ट को डिलीवर करने पर 10 से 15 रुपए अमेज़न से डिलीवरी बॉय को मिलते हैं।

3. अमेज़न से सबसे ज्यादा कौन सा देश खरीदता है?

यूनाइटेड स्टेट्स से अमेज़न के सबसे जियादा प्रोडक्ट्स सेल्ल होते हैं.

4. अमेज़न पर कितने खरीदार हैं?

अमेज़ॅन पर 300 मिलियन से अधिक एक्टिव ग्राहक हैं

Online जियादा Paise कमाने के बारे में जे वी पड़े:-

Spread the love

Leave a Comment