Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye ( Full जानकारी )
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye कमाए के बारे में बताएंगे,और इसके साथ ही यह भी बताएंगे के गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है ? गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे कमाए? इस ऐप को कैसे डाउनलोड करें और इसको कैसे use कर पैसे कमा सकते हैं।
वैसे तो पैसे कमाने के बारे में इंटरनेट पर बहुत सारी एप्लीकेशन मौजूद है जिनको यूज़ कर के लोग अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं ऐसे ही आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में Google Opinion Rewards Kaise Use Kare और इसके साथ ही Google Opinion Rewards Me Survey Kaise Laye अदि सभी के बारे में यह जानकारी संपूर्ण तौर पर देंगे कि आप गूगल अपोनियर का use करके कैसे पैसे कमा सकते हैं और यह एप्लीकेशन कैसे काम करती है।
आज के समय में लगभग सभी लोग गूगल से पैसा कमाना चाहते हैं लेकिन उनको जय मालूम नहीं होता कि गूगल ने कौन-कौन सी एप्लीकेशन लांच की हुई है जिस को यूज करके हम अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं ऐसे ही एप्लीकेशन गूगल अपोनिया रिकॉर्ड है जो कि गूगल की ही एक एप्लीकेशन है इस पर हम कुछ क्वेश्चन के आंसर देखकर ऑनलाइन पैसा कमा सकते हैं।
तो चलिए आप हमारे इस आर्टिकल को पूर्ण तौर पर शुरू से लेकर अंत तक पढ़े जिससे आपको गूगल बोनियन से पैसा कमाने के बारे में जानकारी हासिल हो सकती है।
#Google Opinion Rewards App Review in Hindi
Names | Details |
App Name | Google Opinion Rewards |
App Category | Unlimited Survey Application |
App DowDownload | 5 करोड़ से ज्यादा |
App Lanch | सन् 2016 |
Play Store Ratings | 4.3 Star (5 Star) |
App Review | 25 लॉख से ज्यादा |
रोज की कमाई | 200 से 500 रूपये |
पैसे कमाने के तरीके | 1 सर्वे करके |
App Size | 9.9 MB |
भुगतान विकल्प | गूगल प्ले रिवॉर्ड |
ये भी पढ़े –
- Paise Kaise Kamaye- Ghar Baithe Online पैसे कैसे कमाए (2022) ?
2023 में Instagram Se Paise Kaise Kamaye (₹ 35,000/- महीना कमाए)
#What is Google Opinion Rewards App in Hindi (गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स क्या है)
Google Opinion Rewards kya hai के बारे में हम आप को बताना चाहते के यह Google का ही एक ऐप है। इस ऐप से हम किसी प्रकार का Survey करके या ऐसे कहलो के किसी Question का Answer देकर पैसे कमा सकते हैं। पर जहां पर जे बताना जरूरी होगा कि हम सर्वे कर जो पैसे प्राप्त करते हैं उनको हम अपने अकाउंट में डाल नहीं सकते हां इसको हम केवल गूगल एप से किसी अन्य ऐप को डाउनलोड करने जा खरीदने के लिए यूज कर सकते हैं।
जैसे कि गूगल प्ले स्टोर से आप Paid Games खेल सकते हैं या Books, Movies , TV Showsअदि को खरीद जा देख सकते हैं।
इस ऐप को गूगल ने 2016 में लांच किया था लेकिन उसके कुछ समय बाद ही तकरीवन 29 -30 देशों में इसको यूज़ किया जाने लगा।
इस ऐप से हम जो भी सर्वे कर रिवॉर्ड जीतते हैं उसको हम अपने खाते में Withdraw नहीं कर सकते।
हर कोई प्ले स्टोर पर मौजूद ऐप को डाउनलोड करना बहुत ही आसान होता है ऐसे ही इस ऐप को भी हम गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं, गूगल ऑपिनियन रीवार्ड्स एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर इसको मोबाइल से यूज़ करने के लिए जय जरूरी होता है कि सबसे पहले Gmail ID से साइन अप करे और साइन अप करने के बाद फिर आप कुछ सवालों के जवाब देकर जा सर्वे कर इस अप्प से रिवार्ड के रूप में पैसे प्राप्त कर सकते हैं।
#Google Opinion Rewards App Download कैसे करे?
Google Opinion Rewards App को बिलकुल आसानी से Download किया जा सकता हैं। बस आप के पास एक स्मार्ट फ़ोन होना जरूरी हैं, जिसकी सहित से आप इस को आसानी से अपने मोबले में डाउनलोड क्र सकते हो,
- सबसे पहले प्ले स्टोर को ओपन कीजिये और सर्च बार में जा कर Google Opinion Rewards App लिखे।
- पहले नंबर पर ही आपको यह एप्लीकेशन दिखाई देगी।
- जिसके बाद App Install के ऑप्शन पर कि्लक करके इसे अपने Mobile में Install करे।
- लेकिन जदि आप IPhone के यूजर हैं तो अपने App Store से गूगल ऑपिनियन रिवॉर्ड एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं।
# Google Opinion Rewards App में Account कैसे बनाये?
Google Opinion Rewards App से पैसे कमाने के लिए जरूरी होता है के आपके पास एक Email Id हो जिसकी सहिता से इस अप्प पर अकाउंट बना सके जिसके लिए कुश नीचे बताये गए प्रोसेस को स्टेप स्टेप वाइज फॉलो कीजिए.
Step 1. आपको सबसे पहले Google Opinion Rewards App को Download करना है फिर उसे ओपन करना है
Step2. फिर आपको “Get Started” के ऑप्शन पर कि्लक करके आगे ऑप्शन (Next) पर क्लिक करना है।
Step 3. Get Started के ऑप्शन पर कि्लक करने के बाद यह आपको Gmail Id से लॉगइन करने के लिए बोलेगा। फिर आप ने अपनी Email Id सेलेक्ट करनी है और “Continue To Your Name” पर कि्लक करना है।
Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye
Step 4. इसके बाद आप इस अप्प के Homepage पर पहुँच जायेंगे. फिर आपने सबसे ऊपर प्रोफाइल के आइकॉन पर क्लिक करने के बाद अपनी Basic इनफार्मेशन को कपट Fill करना होगा। जैसे कि एरिया का पिन कोड,
- उम्र,
- Gender
- Country,
- Pin Code,
- Date Of Birth,
- और अपनी Language आदि
इसके बाद आपका अकाउंट बन कर रेडी हो जाये गए जिस पर आप इस अप्प से सर्वे करके पैसे कमाना शुरू कर सकते है।
#Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाए
google opinion rewards app se paise kaise kamaye के लिए जे जरूरी है के इस अप्प में Survey कर कुश सवालों का जवाब देना होता है, जिसको Rewards के रूप में गूगल दुबारा आपको Google Play Balance देता है. जो के आप के अकाउंट बैलेंस में ऐड होते रहते है
इस अप्प के जे खासियत है के जब वि इसमें कोई Survey होगी है तो आपको इसका Notification मिल जायेगा। आप फिर उस Survey में अपने दिमाग से सवालों का जवाब देकर पैसे कमा सकते हैं, क्यों के जब वि आप किसी सवाल का जवाब देते है तो और वि बोहत सरे क्वेश्चन जवाब मांगते है जिसका आंसर देकर आप Rewards Google Opinion के Wallet में जमा कर सकते हैं और इन रिवार्ड्स को पेड अप्प से के लिए यूज़ कर सकते हैं, जैसे के
तो चलिए जानते है Google Opinion Rewards से पैसे कैसे कमाए
- Google Opinion Rewards ओपन करे
- फिर “Answer Survey” के ऑप्शन पर कि्लक करना होगा इसके “हाँ, ठीक है” पर कि्लक करे
- इसके बाद सर्वे आने शुरू हो जायेगा जिनका आपको इन सर्वे का Answer देना होगा
- इसके बाद Google Opinion Rewards Wallet में जीते हुए पैसे Add हो जायेंगे
- आप इस पैसे से प्लेस्टोर पर कोई Apps, Games, Books Movies, TV Show आदि खरीद सकते है
#. Google Opinion Rewards से पैसे कैसे निकाले? (How to Withdraw Money from Google Opinion Rewards)
गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स से पैसे कैसे निकाले के बारे में जैसे के हमने आप को पहले ही बतादिये है के Google Opinion Rewards App में कमाए गये पैसे को आप Bank Account में Withdraw नही कर सकते।आप ओनली इन पैसे का Use करके प्लेस्टोर से Apps, Games, Books Movies, TV Show आदि खरीद सकते है।
#. Google Opinion Rewards के बारे में और जानकारी
Google Opinion Rewards में इनफार्मेशन कैसे बदलें
Google Opinion Rewards में बेसिक इनफार्मेशन बदलने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करें.
गूगल ऑपिनियन रिवॉर्ड के Homepage पे जा कर सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक कर अपनी पर्सनल इनफार्मेशन Change कर सकते हैं
- Google Opinion Rewards अकाउंट डिलीट कैसे करें
इस अप्प को जा फिर अप्प पर बनाये हुए अकाउंट डिलीट करना चाहते हो तो निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे
- सबसे पहले Homepage पे जाये
- इसके बाद Setting पर क्लिक करें. फिर
- Delete Opinion Rewards Account पर क्लिक करे .
- इसके बाद एक Pop Up Window आपके सामने खुलेगी, इसमें Delete पर क्लिक करते ही आपका Google Opinion Rewards अकाउंट डिलीट हो जायेगा.
# How to Get Surveys on Google Opinion Rewards
क्या आप जानना चाहते हैं कि Google Opinion Rewards Surveys तक कैसे पहुँचें ? Google ओपिनियन रिवार्ड्स एक बेहतरीन कार्यक्रम है जो आपको अपने विचार देने के लिए भुगतान प्राप्त करने में सक्षम बनाता है। प्ले स्टोर या ऐप स्टोर से Google Opinion Rewards App Download करें, फिर Surveys प्राप्त करना शुरू करने के लिए अपने Google खाते से जुड़ें। एक बार सब कुछ सेट हो जाने के बाद, अपने अलर्ट देखें क्योंकि सर्वेक्षण तुरंत आपके स्मार्टफोन पर आना शुरू हो जाएंगे। यदि आप ईमानदारी से उत्तर देना याद रखेंगे तो आपको भविष्य में सर्वेक्षण प्राप्त होने की अधिक संभावना होगी।
लोगों ने जे वि पूछा:- (FAQ)
- क्या गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स असली पैसा देता है?
इस अप्प से आप को असली पैसे नहीं मिलते। हाँ पर जो पैसे आप जित ते हो उन को यूज़ कर सकते हो जैसे के अलग अलग पेड गेम्स को डाउनलोड करने के लिए जा मूवीज अदि के लिए
- क्या 2023 में गूगल ओपिनियन रिवार्ड्स काम करता है?
1 नवंबर, 2022 के बाद से Google सर्वे उपलब्ध नहीं हुए। 1 दिसंबर, 2022 से Google ओपिनियन रिवार्ड्स फॉर पब्लिशर्स भी वेबसाइटों पर नए सर्वे नहीं दिखा पाएंगे।
Conclusion
Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye के बारे में पूरी जानकारी हमने अप्पको हिंदी में दी है. इस आर्टिकल में हमने आपको इस अप्प को डाउनलोड करना, अकाउंट बनाना, डिलीट करने, पैसे कमाने और पैसे निकालने के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की है। उम्मीद है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। धन्यवाद
Online जियादा Paise कमाने के बारे में जे वी पड़े:-
Paise Kaise Kamaye- Ghar Baithe Online पैसे कैसे कमाए (2022) ?
2023 में Instagram Se Paise Kaise Kamaye ( 35,000/- महीना कमाए)
YouTube Se Paise Kaise कमाए (1लाख रूपय महीना-Latest)
MPL Se Paise Kaise Kamaye-Latest ( पूरी जानकारी )
Google Opinion Rewards Se Paise Kaise Kamaye ( Full जानकारी )
Amazon Se Paise Kaise Kamaye -पूरी जानकारी
ये भी पढ़े –