How to Change UPI Pin in Google Pay- UPI Pin Change कैसे करें ?

How to Change UPI Pin in Google Pay- UPI Pin Change कैसे करें ? दोस्तों आजकल हर कोई ऑनलाइन भुगतान करना चाहता है जिसके लिए बहुत सारे ऐप ऑनलाइन भुगतान करने के लिए इंटरनेट की दुनिया में मौजूद है. पर इन सभी ऐप में ऑनलाइन भुगतान करने से से संबंधित किसी भी तरह की कोई भी ट्रांजैक्शन करने के लिए यूपीआई नंबर का होना अनिवार्य होता है. यूपी पिन कॉफी ज्यादा Important होता है और इसे हमें हर समय संभाल कर रखना चाहिए.

आज हम गूगल पे यूपीए पेन को कैसे चेंज करते हैं के बारे में जानेंगे. जैसा कि आप सभी को मालूम है कि Google App पेमेंट से संबंधित एक ऐप है जिसकी मदद से हम पैसों का लेनदेन करते हैं. जब हम गूगल ऐप की सहायता से किसी प्रकार का कोई रिचार्ज जो बिल का भुगतान करते हैं तो वहां पर यूपीआई पिन डालना बहुत जरूरी होता है, जोके फाइनल पेमेंट करने से पहले डाला जाता है.

पर कई बार ऐसा होता है कि हम अपना यूपीआई पिन ही भूल जाते हैं. जिसकी वजह से हमें भुगतान करने में काफी दिक्कत आती है. आज हम इस Article में इस टॉपिक पर ही बातें करेंगे कि कैसे हम अपना UPI Pin Change कैसे कर सकते हैं ?

# What is UPI Pin in Google Pay (Google Pay UPI PIN क्या होता हैं ) ?

गूगल पे UPI PIN जिसका पूरा नाम Unified Payment Interface Personal Identification Number होता हैं। यह कोड 4 या 6 Digit का होता हैं, Google UPI Pin ऐसा होता है जैसे की मान लो हम ATM पर एटीएम से पैसे निकालना चाहते हैं, तो हम अपना 4 डिजिट का नंबर डालते हैं. जिसके बाद हमें पैसे प्राप्त होते हैं. बिलकुल इसी तरह से ऑनलाइन ऐप की दुनिया में यूपीआई पिन काम करता है.

जदी हम यूपी एडमिन सही ढंग से नहीं डालते तो हमारी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन रिजेक्ट हो जाती है. इसीलिए यह बहुत जरूरी होता है कि यूपीआई पिन को संभाल कर रखें जा इसे याद रखें.

इंटरनेट पर जो भी ऑनलाइन भुगतान करने के ऐप मौजूद है उन सभी में यूपीआई पिन का इस्तेमाल किया जाता है जैसे के Google Pay मैं, Paytm में , UPI में आदि सभी में यूपी पिन डालने के बाद ही हम भुगतान कर सकते हैं.

#. How to Reset UPI Pin in Google Pay (UPI Pin Change Kaise Kare)

How to Reset UPI Pin in Google Pay (UPI Pin Change Kaise Kare)

गूगल पे यूपीआई पिन का प्रयोग भारत में काफी ज्यादा होने लगा है . ऐसे में यह बहुत जरूरी हो जाता है कि आप अपने गूगल पे UPI Pin को अच्छे से अपने गूगल Account में Set करके रखें.

यदि आप अपना UPI Password भूल गए हैं या किसी वजह से आपको यूपीआई पिन के Digit को ऐड करने में दिक्कत आती है, तो आप यूपीआई पिन को चेंज कर सकते हैं UPI Pin को Change कैसे किया जाता है के बारे में हम Step by Step नीचे आपको आसान शब्दों में समझाएंगे जैसे कि:-

#1. सबसे पहले गूगल पे ऐप को अपडेट करें और इसके बाद आप अपने Google Pay को ओपन करें.

#2. इसके बाद राइट साइड पर प्रोफाइल पर क्लिक करें.

.

#3. प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आप अपने बैंक खाते ही पर क्लिक करें.

.

#4. यदि आपके गूगल ऐप में काफी बैंक अकाउंट ऐड किए हुए हैं तो आप जिस बैंक खाते का यूपीआई पिन चेंज करना चाहते हैं उस खाते पर Click करें , अकाउंट डिटेल को चेक कर उस पर क्लिक करें.

#5. इसके बाद चेंज यूपीआई पिन पर क्लिक करने के बाद अपना पुराना 4 Digit का नंबर डालें और उस पर क्लिक कर Approval दें.

#6.अंत में 4 जहां 6 डिजर्ट डालने के बाद कंफर्म पर क्लिक करने.

How to Change UPI

#7. इसके बाद लास्ट में UPI PIN वेरीफाई हो जाने के बाद UPI PIN स्क्रीन पर दिखेगा। इसके बाद अंत में आपके Google Pay का UPI पिन चेंज हो जाएगा।

#. Phone Pe UPI Pin Change Kaise Kare

  • सबसे पहले गूगल पर ऐप को अपडेट करें और इसके बाद आप अपने गूगल पर को ओपन करें.
  • इसके बाद राइट साइड पर प्रोफाइल पर क्लिक करें.
  • प्रोफाइल पर क्लिक करने के बाद आप अपने बैंक खाते ही पर क्लिक करें यदि आप गूगल ऐप में काफी अकाउंट बैंक अकाउंट ऐड किए हुए हैं तो आप जिस बैंक खाते का यूपीआई पिन चेंज करना चाहते हैं उस खाते पर क्लिक करें शेर अकाउंट डिटेल को चेक कर उस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद चेंज यूपीआई पिन पर क्लिक करने के बाद अपना पुराना फोर रिजल्ट का नंबर डालें और उस पर क्लिक कर अप्रूवल दें.
  • अंत में 4 जहां 6 डिजर्ट डालने के बाद कंफर्म पर क्लिक करने.
  • लास्ट में वेरीफाई होने के बाद चेंज हो जाएगा.

Conclusion

आज हमने हमारे इस आर्टिकल में How to Change UPI Pin in Google Pay- UPI Pin Change कैसे करें ? के बारे में पड़ा है, यदि आपको आपके गूगल ऑनलाइन भुगतान करने वाले App को चेंज करने में किसी प्रकार की दिक्कत आ रही हो तो हमें कमेंट करके बताना. धन्यवाद

Online जियादा Paise कमाने के बारे में जे वी पड़े:-

Spread the love

Leave a Comment