Punjab Police MCQ In Hindi (Latest)
Dear Readers आज हम ( Punjab Police MCQ In Hindi (Latest) के बारे में Exam में पूछे जाने वाले Objective Types Questions के बारे में जानकारी देगें जो के लगभग हर सरकारी एग्जाम के लिए बोहत जियादा जरूरी हैं. आप इनको अच्छी तरहां से याद करके हर प्रकार के ( Punjab Police Government Exam) पंजाब पुलिस गवर्नमेंट एग्जाम को क्लियर (Clear) कर सकते है.
इस chapter में आप Punjab Police MCQ In Hindi (Latest) से Related Questions Answers जो Punjab Police Exam में दिए गए है के बारे में जानकारी हासिल करएंगे.
Punjab Police MCQ In Hindi (Latest)
1) हाल ही में किस राज्य सरकार ने 13 नए जिलों के गठन को स्वीकार किया है?
Answer. आंध्र प्रदेश
2) कितने जीवन रक्षा पदक श्रृंखला पुरस्कार 2021 स्वीकार किए गए हैं?
Answer. 51
3) जनवरी 2022 में भारत ने किस संस्करण में गणतंत्र दिवस मनाया है?
Answer. 73वां
4) वायु सेना की झांकी में हिस्सा लेने वाली भारत की पहली महिला राफेल पायलट कौन बनी हैं?
Answer. शिवांगी सिंह
5) जनरल बिपिन रावत के नाम पर अंडर ब्रिज किस राज्य में कहा जाता है?
Answer. गुजरात
6) कौन सा देश पृथ्वी पर खीरा और ककड़ी का सबसे बड़ा निर्यातक बन गया है?
Answer. भारत
7) ग्रामीण और सामुदायिक केंद्रित पर्यटन किस दिन का विषय है?
Answer. राष्ट्रीय पर्यटन दिवस
8) हाल ही में प्रधान मंत्री श्री नरिंदर मोदी ने 26 दिसंबर को किस …………..खास नाम/ दिवस के तोर पर मानाने की घोषणा की है ?
Answer. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के छोटे साहिबज़ादे बाबा फ़त्हे सिंह जी और बाबा जोरावार सिंह जी के नाम से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनिया जायेगा क्युके इसी दिन छोटे साहिबज़ादों को जिन्दा निहों में चिन्ना गया था क्युके उन्होंने जुलम को सवीकार नहीं किया था. जुलम को ख़तम करने के लिए उन्होंने अपना शीश वार दिया पर अपनी कोम को गुलाम नहीं बनने दिया। ये अस्थान पंजाब के सरहिंद नजदीक श्री फतहगढ़ साहिब शहर में है. इतनी छोटी उम्र में इतना वड़ा बलिदान देना वो वी जिंदा निहों में छिन्न के, इसी वजह से 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस नाम से मनइया जाएगा
9) हाल ही में भारतीय नौसेना के भीतर विभिन्न नौसैनिक निर्देशों के बीच सहयोग को मजबूत करने के लिए किस ट्रेन का आयोजन किया गया है?
Answer. पश्चिमी लहर
10) केंद्र सरकार ने किसकी प्रतिमा को इंडिया गेट से हटाकर अमर जवान ज्योति में लगा दिया है?
Answer. जी सुभाष चंद्र बोस
11) भारत और किस देश ने हाल ही में वंशानुगत विकारों और उभरते और फिर से उभरने वाले संक्रामक रोगों पर एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?
Answer. फ्रांस
12) एजेंस फ्रांसे डी डेवलपमेंट और किसने हाल ही में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए “स्वच्छता स्टार्ट-अप चैलेंज” लॉन्च किया है?
Answer. डिपार्टमेंट ऑफ प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड।
13) आतंकी हमले को देखते हुए UAE के गृह मंत्रालय ने किस पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया है?
Answer. निजी ड्रोन एवं हल्के खेल विमानों की उड़ान पर।
14) हाल ही में किस देश ने जलवायु प्रभावित ग्रेट बैरियर रीफ की रक्षा के लिए एक नई योजना शुरू की है?
Answer. ऑस्ट्रेलिया
15) किस टेनिस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 का खिताब जीता है, जो अब 21 ग्रैंड स्लैम जीतने वाली दुनिया की पहली खिलाड़ी बन गई है?
Answer. राफेल नडाल
16) 31 (इकतीस जनवरी) पूरे विश्व में किस दिन के रूप में मनाया जा रहा है?
Answer. नेशनल बबल रैप डे, नेशनल हॉट चॉकलेट डे, नेशनल इंस्पायर योर हार्ट विथ आर्ट डे और राष्ट्रीय पिछड़ा दिवस।
17) टी20 क्रिकेट में वेस्टइंडीज के लिए हैट्रिक (4 गेंद चार विकेट) लेने वाले पहले खिलाड़ी कौन बने हैं?
Answer. जेसन होल्डर
18) भारत की राष्ट्रव्यापी विरासत, कलाकृति और परंपरा की सुरक्षा, संरक्षण और सुधार का विज्ञापन करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किस आधार की शुरुआत की गई है?
Answer. पंडित जसराज कल्चरल फॉउंडेशन
19) केंद्र सरकार द्वारा नए मुख्य आर्थिक सलाहकार के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
Answer. डॉ वी. अनंत नागेश्वरन
20) रियलिटी शो बिग बॉस 15 सीजन का विनर कौन बना है?
Answer. तेजस्वी प्रकाश
About Punjab police recruitment ( पंजाब पुलिस के बारे में )
Sr.No. | Questions | Answers | ||
1. | How many questions are there in Punjab police constable? पंजाब पुलिस कांस्टेबल में कितने सवाल होते हैं? | Subject Name | Number of Questions | Total Marks |
General Knowledge & Environmental Science | 30 | 30 | ||
Quantitative Aptitude, Logical Reasoning, Numerical Aptitude & Reasoning, Reading Comprehension | 30 | 30 | ||
Technical Subjects | 40 | 40 | ||
Total | 100 | 100 | ||
2. | What is the height of Punjab Police? पंजाब पुलिस की हाइट कितनी है? | Category | Minimum Height | |
Male | 5 feet 7 inches | |||
Female | 5 feet 3 inches | |||
3. | What is physical screening test in Punjab police? शारीरिक मानक परीक्षण क्या है? | 1600 Meters Race in 6 Minutes 60 Seconds. Long Jump 3.80 Meters (3 Chances). High Jump 1.10 Meters (3 Chances). 800 Meters Race in 4 Minutes Long Jump 3.00 Meters(3 Chances)शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) के तहत, शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों (पुरुष और महिला दोनों) को ऊंचाई, छाती और वजन मानकों को पूरा करना आवश्यक है। तो आइए एक नजर डालते हैं कांस्टेबल/राइफलमैन के पद के लिए निर्धारित शारीरिक मानकों पर |
21). गैट (GATT) का मुख्यालय कहां है?
Answer. जेनेवा (1947)
22). G-8 देशों की स्थापना कब हुई?
Answer. 1975
23). अंकटाड (UNCTAD) का मुख्यालय कहां स्थित है?
Answer. जेनेवा (1964)
24). अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का मुख्यालय कहां स्थित है?
Answer. वाशिंगटन (1945)
25). खाद्य एवं कृति संगठन (FAO) कहां स्थित है?
Answer. रोम (1945)
26). विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का मुख्यालय कहां है?
Answer. जिनेवा 1948
27). रेड क्रॉस का मुख्यालय कहां स्थित है?
Answer. जिनेवा (1863)
28) ऑस्ट्रेलिया की संसद का नाम क्या है ?
Answer. संघीय संसद (Federal Parliament)
29) अफगानिस्तान की संसद का नाम क्या है ?
Answer. शूरा (Shoora)
30) अल्बानिया की संसद का नाम क्या है ?
Answer. पीपुल्स असेंबली (People’s Assembly)
31) अर्जेंटीना की संसद का नाम क्या है?
Answer. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)
32) बांग्लादेश की संसद का नाम क्या है?
Answer. जातीय संसद (Jatiya Sansad)
33) ब्राजील की संसद का नाम क्या है?
Answer. राष्ट्रीय कांग्रेस (National Congress)
34) भूटान की संसद का नाम क्या है?
Answer. त्सोँगडू (Tshogdu)
35) ब्रिटेन की संसद का नाम क्या है?
Answer. संसद (हाउस ऑफ़ कॉमन्स और हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स) (Parliament (House of Common’s & House of Lords)China –
36) चीन की संसद का नाम क्या है?
Answer. नेशनल पीपुल्स कांग्रेस (National People’s Congress)
37) नौकरियों तथा शैक्षणिक संस्थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार को संविधान का कौन – सा अनुच्छेद अधिकार प्रदान करता है ?
[A] अनुच्छेद 14
[B] अनुच्छेद 16
[C] अनुच्छेद 17
[D] अनुच्छेद 23
Answer. [B] अनुच्छेद 16
38) भारत के संविधान का निम्न में से कौन सा अनुच्छेद अस्पृश्यता का उन्मूलन करता हैं तथा किसी भी रूप में इसके आचरण का निषेध करता हैं
[A] अनुच्छेद-15
[B] अनुच्छेद-16
[C] अनुच्छेद-17
[D] अनुच्छेद-18
Answer. [C] अनुच्छेद-17
39) भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद राष्ट्रपति के पद के लिए पुन: निर्वाचन की योग्ताएं निर्धारित करता है ?
[A] अनुच्छेद 52
[B] अनुच्छेद 54
[C] अनुच्छेद 55
[D] अनुच्छेद 57
Answer. [D] अनुच्छेद 57