All GK Questions for Competitive Examination Part-II

All GK Questions for Competitive Examination Part-II

Table of Contents

All GK Questions for Competitive Examination Part-II

Dear Readers आज हम ( All GK Questions for Competitive Examination Part-IIके बारे में Exam में पूछे जाने वाले Objective Types Questions के बारे में जानकारी देगें जो के लगभग हर सरकारी एग्जाम के लिए बोहत जियादा जरूरी हैं . आप इनको अच्छी तरहां से याद करके हर प्रकार के (Government Exam) गवर्नमेंट एग्जाम को क्लियर (Clear) कर सकते है.

इस chapter में आप All GK Questions for Competitive Examination Part-II In Hindi से Related Questions Answers जो GK Questions में दिए गए है के बारे में जानकारी हासिल करएंगे.

All GK Questions for Competitive Examination Part-II

1) ‘ब्रह्म समाज’ की स्थापना कब हुई ?

Answer.1828 ई.

2) ब्रह्म समाज’ की स्थापना किसके द्वारा और कहाँ की गई ?

Answer. कलकत्ता में राजा राममोहन राय

3) आधुनिक भारत में हिंदू धर्म के सुधार के लिए पहला आंदोलन था ?

Answer. ब्रह्म समाज

4) सती प्रथा और अन्य सुधारों का विरोध करने वाले ब्रह्म समाज का विरोधी दल था ?

Answer. धर्म सभा

5) धर्म सभा के संस्थापक कौन थे ?

Answer. राधाकांत देव

6) सती प्रथा का समापन कब किया ?

Answer. 1829 ई.

7) सती प्रथा के लंबे समय में किसका प्रयास सबसे अधिक था ?

Answer. राजा राममोहन राय

8) आर्य समाज’ की स्थापना कब हुई ?

Answer. 1875 ई.,मुंबई ‘

9) आर्य समाज’ की स्थापना किसने की ?

Answer. स्वामी दयानंद सरस्वती

10) आर्य समाज के प्रति क्या है ?

Answer. धार्मिक अनुष्ठान और मूर्ति पूजा

11) उन्नीसवीं शताब्दी में भारतीय पुनर्जागरण के जनक किसे माना जाता है ?

Answer. राजा राममोहन राय

12) राजाराम मोहन राय का जन्म कहाँ हुआ था ?

Answer. राधानगर, जिला वर्धमान

13) स्वामी दयानंद सरस्वती की अनूठी उपाधि क्या थी ?

Answer. मूलशंकर

14) राजा राममोहन राय के इंग्लैंड जाने के बाद ब्रह्म समाज की बागडोर किसने संभाली ?

Answer. रामचंद विद्वागीश

15) किनके प्रयासों से उत्तर प्रदेश, पंजाब और मद्रास में ब्रह्म समाज की जड़ें फैली ?

Answer. केशवचंद्र सेन 1815 ई. में,

16) किन्होंने कलकत्ता में ‘आत्मीय सभा’ ​​की स्थापना की ?

Answer.राजा राममोहन राय

17) राजा राममोहन राय और डेविड हरे हकी संस्था से जुड़े थे ?

Answer.हिंदू कॉलेज

18) थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना कब और कहां हुई ?

Answer. 1875 ई.,

19) न्यूयॉर्क में भारत में थियोसोफिकल सोसायटी की स्थापना कब और कहां हुई ?

Answer.1882 ई.

20) ‘वेदों की ओर लोटों’ का नारा किसने दिया ?

Answer. दयानंद सरस्वती

21) कब ‘रामकृष्ण मिशन’ की स्थापना हुई ?

Answer. 1896-97 ई.,बैलूर (कलकत्ता)

22) किन्होंने ‘रामकृष्ण मिशन’ का आधार बनाया ?

Answer.स्वामी विवेकानंद

23) किन्होंने अलीगढ़ आंदोलन शुरू किया ?

Answer.सर सैयद अहमद खान

24) किन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की स्थापना की ?

Answer.सर सैयद अहमद खान

25) ‘यंग बंगाल’ आंदोलन के प्रमुख कौन थे ?

Answer.हेनरी विवियन डेरोजियो

26) ‘सत्य शोधक समाज’ के संस्थापक कौन थे ?

Answer.ज्योतिबा फुले

27) भारत के बाहर किस धर्म सुधारक की मृत्यु हुई ?

Answer.राजा राममोहन राय

28) वहाबी आंदोलन का प्राथमिक केंद्र कहाँ था ?

Answer.पटनाजब

29) भारत में गुलामी को गैर-कानूनी घोषित किया गया था ?

Answer.1843 ई.

30) भारत में अंग्रेजी शिक्षा की व्यवस्था किसके द्वारा थी ?

Answer.विलियम बेंटिक द्वारा

31) किसका कथन है कि ‘सम्पूर्ण तथ्य वेदों में समाहित है’ ?

Answer.स्वामी दयानन्द सरस्वती

32) किन्हें ‘महाराष्ट्र के सुकरात’ के नाम से जाना जाता है ?

Answer.महादेव गोविंद रानाडे

33) ‘प्रार्थना समाज’ किसकी प्रेरणा से आधारित था ?

Answer.केशवचंद्र सेन

34) किन्होंने महिलाओं के लिए ‘वामा बोधिनी’ पत्रिका की शुरुआत की ?

Answer.केशवचंद्र सेन

35) शारदामणि कौन थे ?

Answer.रामकृष्ण परमहंस की पत्नी

36) किन्होंने ‘कूका आंदोलन’ शुरू किया ?

Answer.गुरु राम सिंह

37) 1956 ईस्वी में कौन सा आध्यात्मिक कानून पारित किया गया था ?

Answer.धार्मिक अयोग्यता अधिनियम

38) महाराष्ट्र के किस सुधारक का नाम ‘लोकहितवादी’ रखा गया है ?

Answer.गोपाल हरि देशमुख

39) ब्रह्म समाज किस सिद्धांत पर आधारित है ?

Answer.एकेश्वरवाद

40) ‘राधास्वामी सत्संग’ के संस्थापक कौन हैं ?

Answer.शिवदयाल साहब

41) फेवियन गति के समर्थक कौन थे ?

Answer.एनी बेसेंट

42) कौन सा आंदोलन शुरू हुआ था बीसवीं शताब्दी के शुरुआती दशक के भीतर ?

Answer.अहरार

43) कब और किसके द्वारा ‘भारत समाज सेवक’ की स्थापना की गई ?

Answer.1905 ई., गोपाल कृष्ण गोखले द्वारा

44) सिख गुरुद्वारा अधिनियम कब पारित किया गया ?

Answer.1925 ई.

45) रामकृष्ण परमहंस की अनूठी उपाधि क्या थी ?

Answer.गदाधर चट्टोपाध्यायडॉ.

46) एनी बेसेंट भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के रूप में कब विकसित हुईं ?

Answer.1917 ई.

47) स्वामी विवेकानंद ने शिकागो विश्व धर्म सम्मेलन में कब भाग लिया ?

Answer.1893 ई.

48) ‘यीशु के उपदेश’ की रचना किसने की ?

Answer.राजा राममोहन राय जो

49) राजा राममोहन राय की फारसी ई पुस्तक थी, जो 1809 में छपी थी ?

Answer.तुहफतुह-उल-मुवाहिदीन

50) किन्होंने वेदांत कॉलेज की नींव रखी ?

Answer.राजा राममोहन राय

51) किन्हें राजा राममोहन राय कहा जाता है ‘युग दूत’ के रूप में ?

Answer.सुभाष चंद्र बोस

Spread the love

Leave a Comment