GK Questions for All Competitive Examination Part-I

GK Questions for All Competitive Examination Part-I

Dear Readers आज हम ( GK Questions for All Competitive Examination Part-Iके बारे में Exam में पूछे जाने वाले Objective Types Questions के बारे में जानकारी देगें जो के लगभग हर सरकारी एग्जाम के लिए बोहत जियादा जरूरी हैं. आप इनको अच्छी तरहां से याद करके हर प्रकार के (Government Exam) गवर्नमेंट एग्जाम को क्लियर (Clear) कर सकते है.

Table of Contents

इस chapter में आप GK Questions for All Competitive Examination Part-I In Hindi से Related Questions Answers जो GK Questions में दिए गए है के बारे में जानकारी हासिल करएंगे.

GK Questions for All Competitive Examination Part-I

1❩ मयूर सिंहासन का निर्माण किसने करवाया था ?

Answer. शाहजहाँ

2) मयूर सिंहासन बनाने वाले कलाकार का क्या नाम था?

Answer. बादल खान

3) शाहजहाँ का बचपन का नाम क्या था?

Answer. खुर्रम

4) शाहजहाँ की बेगम का क्या नाम था?

Answer. मुमताज

5) शाहजहाँ की माँ का क्या नाम था?

Answer. ताज बीबी बेलकिस मकानी

6) मुमताज महल के नाम से मशहूर होने से पहले शाहजहाँ की बेगम को किस नाम से जाना जाता था?

Answer. अर्जुमंदबनो

7) जहाँगीर के सबसे छोटे बेटे शहरयार का विवाह किसके साथ हुआ था?

Answer. नूरजहाँ के पहले पति से पैदा हुई बेटी से

8) शाहजहाँ को किसकी सहायता से गद्दी मिली ?

Answer. आसफ खान

9) शाहजहाँ के समय में मुगलों के हाथ से कौन सा स्थान प्राप्त हुआ?

Answer. कंधार

10❩ शाहजहाँ ने आगरा से अपनी राजधानी कहाँ बदली?

Answer. शाहजहानाबाद (पुरानी दिल्ली)

GK Questions for All Competitive Examination Part-I

11) लाल किला और किला-ए-मुबारक का निर्माण किसने करवाया था?

Answer. शाहजहाँ

12❩ शाहजहाँ ने अपनी पत्नी मुमताज महल का मकबरा कहाँ बनवाया था?

Answer. आगरा

13❩ मुमताज महल के मकबरे को किस उपाधि से मान्यता प्राप्त है?

Answer. ताज महल

14❩ ताजमहल को बनने में कितना समय लगा?

Answer. बीस साल

15❩ ताजमहल का विकास कार्य कब शुरू हुआ था?

Answer. 1632 ई.

16❩ ताजमहल का वास्तुकार कौन था ?

Answer. उस्ताद ईशा खान और उस्ताद अहमद लाहौरी।

17❩ ताजमहल के निर्माण में प्रयुक्त संगमरमर कहाँ से लाया गया था?

Answer. मकराना (राजस्थान)

18❩ आगरा की मोती मस्जिद का निर्माण किसने करवाया था?

Answer. शाहजहाँ

19) शाहजहाँ के समय में आए फ्रांसीसियों का क्या नाम था?

Answer. फ्रांसिस बर्नियर और टैवर्नियर

20❩ शाहजहाँ के दरबार में संस्कृत के कौन से पंडित मौजूद थे?

Answer. कबिन्द्र आचार्य सरस्वती और जगन्नाथ

21) हाल ही में शांति देवी का निधन हुआ है, वे कौन थीं?

Answer. सामाजिक कर्मचारी

22) हाल ही में 19 जनवरी 2022 को किसने अपना सत्रहवाँ आधार दिवस मनाया है।

Answer. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ)

23) हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय लोक कला महोत्सव में स्वर्ण पदक किसने प्राप्त किया है?

Answer. सुमित भाले प्रश्न

24) हाल ही में किसे मिसेज वर्ल्ड 2022 का खिताब मिला है?

Answer. शायलिन फोर्ड

25) हाल ही में इब्राहिम बाउबकर कीता का निधन हो गया है, वह किस देश के पूर्व राष्ट्रपति थे।

Answer. मालीप्रश्न

26) हाल ही में भारत सरकार ने कोविड टीकाकरण के 1 वर्ष पूरे होने पर एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है,जिसमें एक स्वास्थ्य कर्मचारी एक वरिष्ठ नागरिक को कोविड-19 का टीका किस टीके की तस्वीर के साथ लगाते हुए दिखाया गया है।

Answer. कोवैक्सिन

27) हाल ही में दक्षिण अफ्रीका ने पीसी के लिए अपना पहला मेड इन अफ्रीका सैटेलाइट टीवी लॉन्च किया है, पीसी के लिए सैटेलाइट टीवी का क्या नाम है।

Answer. MDASat (समुद्री डोमेन जागरूकता उपग्रह)

28) हाल ही में अमेरिका के सिक्के को देखने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बनी है।

Answer. माया एंजेलो

28) हाल ही में अमेरिका के सिक्के पर दिखने वाली पहली अश्वेत महिला कौन बनी है।

Answer. माया एंजेलो

30) हाल ही में नौवीं महिला राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप 2022 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है?

Answer. हिमाचल प्रदेश

31) हाल ही में सर्वश्रेष्ठ फीफा फुटबॉल पुरस्कार 2021 में सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के रूप में किसे चुना गया है।

Answer.रॉबर्ट लेवांडोव्स्की (पोलैंड)

32) हाल ही में सर्वश्रेष्ठ में सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के रूप में किसे चुना गया है? फीफा फुटबॉल पुरस्कार 2021

Answer.एलेक्सिया पुटेलस

1 इसे भीज़रूर पढ़ें: [MCQ Set] Indian Ancient History Mughal Empire Babar Mcq In Hindi

2 इसे भी ज़रूर पढ़ें: GK In Hindi 2021 – Samanya Gyan 2021

Spread the love

Leave a Comment